मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के विज्ञान के डीन प्रो. शिवानंद सिंह और केमेस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार सोमवार को रिटायर हो गये। रिटायर होने पर दोनों को विभाग में विदाई दी गई। केमेस्ट्री विभाग में प्रो. अरुण कुमार के विदाई समारोह में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि प्रो. कुमार ने काफी बेहतर योगदान दिया। इस मौके पर बिहार विवि सेवा आयोग के सदस्य डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने भी प्रो. कुमार के कार्यकाल की तारीफ की। विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. मुमताजुद्दीन, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. बीके राय ने विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में हुए विकास कार्यों को बताया और इसका श्रेय प्रो. कुमार को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...