नैनीताल, फरवरी 15 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं प्रतिष्ठित कवि प्रो. शिरीष कुमार मौर्य को अंतरराष्ट्रीय कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल बुक अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 15 फरवरी को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदान किया। पुरस्कार के तौर पर प्रो. मौर्य को एक लाख रुपये, मानपत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरे कुमाऊं विश्वविद्यालय परिवार का है। पुरस्कार ओडिशा डायरी फाउंडेशन की ओर से हिन्दी कविता में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान एस रावत, कुविवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...