बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- प्रो. वीरमणि पांडे निर्विरोध शिक्षक प्रतिनिधि मनोनीत कहा- यह महाविद्यालय परिवार की एकजुटता का प्रमाण हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के आरपीएस कॉलेज में बुधवार को अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. वीरमणि पांडे को निर्विरोध शिक्षक प्रतिनिधि चुना गया। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार हुई इस चुनाव प्रक्रिया को महाविद्यालय परिवार की एकजुटता का एक बड़ा प्रमाण माना जा रहा है। अब प्रो. पांडे गवर्निंग बॉडी के सदस्य के रूप में महाविद्यालय के विकास में अपना योगदान देंगे। चुनाव प्रक्रिया विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. श्यामसुंदर प्रसाद की देखरेख में संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि समाजशास्त्र विभाग के डॉ. धनंजय कुमार ने प्रो. पांडे का नाम प्रस्तावित किया। जिसका सभी शिक्षकों ने ध्वनि मत...