मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार के प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार को मुजफ्फरपुर स्थित अभाविप के प्रांत कार्यालय से संपन्न हुई। प्रांत अध्यक्ष के पद पर प्रो. विवेकानंद तिवारी प्रथम बार निर्वाचित हुए। प्रांत मंत्री के पद पर पुरुषोत्तम कुमार बेगूसराय पुनः निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी डॉ. पूनम सिंह ने निर्वाचन परिणामों को घोषित करते हुए बताया कि दोनों पदाधिकारी गोपालगंज में 3, 4 और 5 जनवरी को आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार के 67वें प्रांतीय अधिवेशन में अपना कार्यभार संभालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...