अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कला संकाय द्वारा अंग्रेजी विभाग की शिक्षक एवं जनसंपर्क विभाग की मेम्बर इंचार्ज प्रो. विभा शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 प्राप्त होने पर संकाय लाउंज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षक दिवस पर भारत की राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएमयू के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा कि प्रो. विभा शर्मा ने एएमयू का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को दर्शाता है और वह सर सैयद के शैक्षिक दृष्टिकोण की सच्ची प्रतिनिधि हैं। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. टीएन सथीशन ने कहा कि समारोह केवल एक पुरस्कार का जश्न नहीं है, बल्कि यह एएमयू की मार्गदर्शन ...