गया, अगस्त 3 -- राजकीय पोलेटेक्निक, टिकारी में कार्यरत अर्थशास्त्र के व्याख्याता विपुल रंजन को मगध विश्वविद्यालय बोधगया के स्नातकोतर अर्थशास्त्र विभाग की ओर से पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया गया। गौरतलब है कि अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. भारत भूषण के निर्देशन में शोध शीर्षक आ स्टडी ऑन ट्रेड पैटर्न ऑफ इंडिया विद ब्रिक्स नेशंस: विद स्पेशल रेफरेंस टू पोस्ट रिफॉर्म एरा के ऊपर शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि दी गई। विपुल रंजन मूल रूप से नालंदा जिले के दीपनगर के रहने वाले हैं। पिछले 2 साल से व्याख्याता के पद पर राजकीय पोलिटेक्निक टिकारी में कार्यरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...