प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- प्रतापगढ़। एमडीपीजी कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रो. विनोद बिहारी श्रीवास्तव का लगभग 90 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। वह एमडीपीजी कॉलेज के बीएड विभाग में प्राध्यापक थे और वर्ष 1996 में अवकाश प्राप्त किए थे। उनके निधन पर शिक्षकों एवं प्रबुद्ध जनों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। एमडीपीजी में शनिवार को शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में प्राचार्य प्रो. शैलेंद्र मिश्र, प्रो. राधा कृष्ण दुबे, डॉ. सीएन पांडेय, डॉ. देवेंद्र कुमार पांडे, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मिश्र, डॉ. रेखा मिश्रा ,अतुल पांडे ,रामकृष्ण तिवारी, अमित वत्स, पीयूष सिंह, विनोद कनौजिया, सौरभ सिंह, विजय पांडेय व उमेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...