संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिटी। हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षा विभाग(बी एड) के आचार्य प्रो विजय कुमार राय को कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस आशय का पत्र आते ही महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड पड़ी । सभी ने उनका स्वागत किया। प्रो. विजय राय को महाविद्यालय में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ब्रजेश त्रिपाठी ने प्रो विजय राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर जिले के लिए गौरव का विषय है। जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय महाराजगंज के पूर्व प्राचार्य प्रो. डीएन पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ देकर प्रो. विजय राय को सम्मानित किया। कहा कि प्रो. विजय राय के नेतृत्व में शिक्षा संकाय निरंतर प्रगति करे...