भागलपुर, नवम्बर 17 -- एनडीए घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बुद्धिजीवियों एवं वरिष्ठ लोगों की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि सुल्तानगंज विधानसभा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी प्रो. ललित नारायण मंडल की दूसरी बार प्रचंड जीत हुई है, जिससे क्षेत्र की जनता, महिलाएं, पुरुष एवं नौजवान बहुत खुश हैं। एनडीए घटक दलों के अध्यक्षों एवं सुल्तानगंज विधानसभा की जनता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि शिक्षित एवं सरल स्वभाव के धनी विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल को बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री बनाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...