देवघर, अगस्त 11 -- आरएन बोस लाइब्रेरी देवघर के सभागार में रविवार को देवघर जिला प्रगतिशील लेखक संघ का आठवां जिला सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रगतिशील लेखक संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ मिथिलेश शरीक हुए। मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रगतिशील लेखन में लोगों को सिमटने की जरूरत नहीं, बल्कि प्रगतिशील विचारों को जन-जन तक कैसे पहुंचाएं, इसकी जरूरत है। लेखक जनता की भावनाओं को आत्मसात करें एवं रचना करें तभी प्रगतिशील आंदोलन आमलोगों तक पहुंच पाएगा। वहीं डॉ. नागेश्वर शर्मा ने भी प्रगतिशील लेखक संघ की विकास यात्रा के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जबकि डॉ. बीएल दास ने भी अपने विचारों से सबों को अवगत कराया। इस दौरान अवधेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रगतिशील विचारधारा के लेखकों को संरक्षण देने की ...