मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- टीएमयू के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की रिसर्च कमेटी के चेयरमैन एवं रेडियोलॉजी एक्सपर्ट प्रो. राजुल रस्तोगी की झोली में एक और बड़ी उपलब्धि आई है। प्रो. राजुल को साइंटिफिक लॉरेल्स की ओर से इन्नोवेटिव रिसर्चर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. राजुल रस्तोगी के हाई इंपैक्ट 212 रिसर्च पेपर्स, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंसेज़ में निरंतर सहभागिता के संग सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों, मेडिकल साइंसेज़ में उनके योगदान और ग्लोबल फेलोशिप और मेंबरशिप्स, हेल्थकेयर इन्नोवेशन, रिसर्च और मेंटरशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन, देश-विदेश में रेडियोडायग्नोसिस और मेडिकल एजुकेशन को आगे बढ़ाने में उनकी सक्रिय लीडरशिप सरीखें कार्यों के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...