धनबाद, जून 28 -- धनबाद आईआईटी आईएसएम धनबाद के नए डीन इंटरनेशनल रिलेशन एंड एल्युमिनाई अफेयर्स प्रो. राजीव उपाध्याय बनाए गए हैं। वहीं यूजी के एसोसिएट डीन की जिम्मेवारी प्रो. बीपी मिश्रा को सौंपी गई है। एसोसिएट डीन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रो. कल्याण चटर्जी को बनाया गया है। वहीं डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह, डीन कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रो. रजनी सिंह समेत पांच को एक साल का सेवा विस्तार मिला है। इनमें प्रो. संजय मंडल, प्रो. सुख रंजन समादार समेत अन्य शामिल हैं। यह सेवा विस्तार 30 जून 2026 तक या अगले आदेश तक के लिए दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...