फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के पूर्व सदस्य सचिव प्रो. राजीव कुमार ने गुरुवार को जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के कुलगुरु का पदभार संभाला। हरियाणा राजभवन की अधिसूचना के अनुसार उनकी नियुक्ति राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. असीम कुमार घोष ने तीन वर्षों के लिए की है। वह प्रो. सुशील कुमार तोमर की जगह पदभार संभालेगे। गुरुवार को पदभार ग्रहण अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने उनका से स्वागत किया। प्रो. कुमार ने जगदीश चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शिक्षकों, कर्मचारियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने और चल रही शैक्षणिक व बुनियादी ढांचा परियोजन...