महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह के निधन पर गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज एवं दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज चौक बाजार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ. रामपाल यादव, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव तथा बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने कहा कि प्रो. यूपी सिंह का शिक्षण संस्थाओं से गहरा नाता रहा। उनके आगमन से सदैव ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ। उनके मार्गदर्शन में संस्थाएं निरंतर प्...