हरिद्वार, अक्टूबर 8 -- हरिद्वार। प्रो. यशवीर सिंह को भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेडी ने प्रो. यशवीर सिंह को भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रो. यशवीर सिंह मूलतः हरियाणा के निवासी हैं। प्रो. यशवीर वर्तमान में श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के धर्मशास्त्र विभाग में आचार्य पद पर प्रतिष्ठित हैं। भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीके सिंहदेव ने बताया कि प्रो. यशवीर सिंह के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने से महाविद्यालय परिवार में अत्यन्त उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...