मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में जन्तुविज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं वर्तमान में नालंदा खुला विश्वविद्यालय, नालंदा में जन्तुविज्ञान के समन्वयक प्रो. मनेन्द्र कुमार को शिक्षा और सामाजिक प्रभाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अशोका नेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड ब्लू स्टार इवेन्ट्स, नासिक, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। पुरस्कार प्रो. मनेन्द्र को शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक समर्पण, नवोन्मेषी नेतृत्व और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उनके प्रयासों के लिए दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...