प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. मनीष श्रीवास्तव को अधिष्ठाता-शोध एवं विकास (डीन-रिसर्च एंड डेवलपमेंट) नियुक्त किया गया है। पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। प्रो. मनीष श्रीवास्तव वर्तमान में रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं। वह 6 नवंबर को वर्तमान डीन एंड आरएलडी प्रो. एसआई रिजवी से पदभार ग्रहण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...