बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- जिले का क्रिकेट के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले प्रोफेसर भीष्म सिंह भारत की विश्विद्यालय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता बने हैं। उनके साथ सात सदस्य की टीम है, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरविंदर सिंह के साथ बीसीसीआई के चयनकर्ता भी शामिल हैं। प्रोफसर भीष्म सिंह भारत की विश्विद्यालय टीम का चयन करेंगे, जो कि दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जिले के खिलाड़ियों में ख़ुशी का माहौल है। वेट्रेंस टीम के खिलाड़ी सुखदेव शर्मा, अरुण गुप्ता, मुनीश गिरी, दानवीर सिंह, लोकेंद्र चौधरी, नीरज शर्मा, हिमांशु तोमर आदि ने ख़ुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...