मुंगेर, जुलाई 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में मंगलवार को प्रो भवेश चंद्र पाण्डेय ने अंग्रेजी विभाग में अपना योगदान दिया। उनके साथ-साथ दो शिक्षकेतर कर्मियों, सुबोध झा एवं मो. जहांगीर ने भी कॉलेज में अपना योगदान दिया। इस योगदान के अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) देवराज सुमन की अध्यक्षता में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल एक स्वागत समारोह था, बल्कि शिक्षा और अनुभव के प्रति सम्मान का प्रतीक भी था। ज्ञात हो कि, प्रो. पाण्डेय पूर्व में मुंगेर विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष (डीएसडब्ल्यू) और अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। हाल तक वे बीआरएम कॉलेज में कार्यरत थे, जहां से उनका स्थानांतरण जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में हुआ है। स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ...