वाराणसी, जून 16 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा को ज्योतिष विद्या में उनके अद्वितीय योगदान के लिए 'ज्योतिष मार्तण्ड उपाधि दी गई है। यह सम्मान उन्हें लहुराबीर स्थित भारतधर्म महामंडल की ओर से उसके 125वें स्थापना दिवस उत्सव में प्रदान किया गया। समारोह में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के प्रो. राजाराम शुक्ल को साहित्य में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 'साहित्य मार्तण्ड उपाधि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दयानिधि मिश्र ने की। शुभारंभ संस्था के संस्थापक ज्ञानानंद महाराज के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। स्वागत चीफ सेक्रेटरी प्यारे सिंह एवं रेजिडेंट सेक्रेटरी राजेश राय ने किया। संचालन आल इंडिया कौंसिल के जनरल सेक्रेटरी प्रो. शम्भू उपाध्याय तथा धन्यवा...