मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में मंगलवार को पूर्व शिक्षक स्व. प्रो. बागीश्वर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सबसे पहले दिनकर पार्क स्थित बागेश्वरी बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने कहा कि बागेश्वरी बाबू का पूरा जीवन शिक्षा के लिए समर्पित था। वे उच्च कोटि के शिक्षाविद होने के साथ ही एक कुशल प्रशासक भी थे। उन्होंने जीवनपर्यंत मूल्यों से समझौता नहीं किया। वे छात्रों के लिए केवल शिक्षक नहीं, बल्कि एक सच्चे मार्गदर्शक और संरक्षक थे। उन्होंने कहा कि छात्रों में नैतिक मूल्यों का बढ़ावा देना तथा उन्हें सत्य के मार्ग पर एकनिष्ठ चलने को प्रेरित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भोजपुरी विभागा...