देहरादून, मई 27 -- दून विश्वविद्यालय में स्थापित सेंटर आफ हिंदू स्टडीज के संचालन के लिए प्रो.एचसी पुरोहित को समन्वयक नियुक्त किया गया है। डा. पुरोहित वर्तमान में विवि के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन और अधिष्ठता छात्र कल्याण हैं। विवि में इस सत्र से स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दू स्टडीज़ का अध्ययन व अध्यापन प्रारम्भ होगा। जिसमें पहले साल एमए के लिए बीस सीटें रखी गई हैं। इस सेंटर का सुगम संचालन और पाठ्यक्रम निर्माण की जिम्मेदार समय पर पूरा करना उनके लिए चुनौती हेागी। प्रो. पुरोहित ने कहा के यह केन्द्र राज्य सरकार का एक महत्वाकांशी केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। प्रो. पुरोहित ने बताया कि कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने पाठ्यक्रम निर्धारण के लिए वरिष्ठ शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों की समिति गठित की है। ये होंगे कमेटी के विशेषज्ञ कुलपति प्रो. सुरेखा डंगव...