प्रयागराज, मई 13 -- कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. पवन कुमार पचौरी को ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड सोशल एसोसिएशन की ओर से महाकौशल यूनिवर्सिटी जबलपुर में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एनवायरनमेंट एंड सोसाइटी के दौरान प्रतिष्ठित मानद फेलोशिप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रो. पचौरी को राष्ट्रीय स्तर पर शारीरिक शिक्षा योग क्रीड़ा स्वास्थ्य व समाज सेवा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह, सचिन वरिष्ठ एडवोकेट एसडी कौटिल्य, प्राचार्य प्रो. गीतांजलि मौर्य ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...