श्रीनगर, अक्टूबर 11 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रो. भानु प्रसाद नैथानी को उदयपुर में आयोजित इंटरनेशनल प्रकृति कान्फ्रेंस-2025 में प्रकृति सोसाइटी की ओर से प्रकृति अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. नैथानी को पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति के प्रति जागरूकता पर अवार्ड दिया गया है। मौके पर सोसाइटी के संरक्षक एवं मोहन लाल सुखारिया विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पीआर व्यास, जेएनयू विवि के प्रो. नागिया, प्रो. सचितानन्द सिन्हा, प्रो.महावीर सिंह नेगी, प्रो. मोहन उज्जैन, प्रो. सिद्दिकी, प्रो. साधना कोठारी, प्रो. पीसी त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...