लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो. नरेंद्र कुमार को अनुसंधान राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। उन्हें प्रतिष्ठान के एडवांस्ड रिसर्च ग्रांट की तकनीकी कार्यक्रम समिति में सदस्य नामित किया गया है। यह समिति पृथ्वी व वायुमंडलीय विज्ञान क्षेत्र में उच्चस्तरीय रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए गठित हुई है। जिसके तहत चयनित शोध परियोजनाओं को पांच करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलेगी। समिति में आईआईटी, आईआईएससी, एनआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ वैज्ञानिक, प्रोफेसर और शोधकर्ता समेत कुल 28 सदस्य शामिल हैं। लखनऊ से प्रो. नरेंद्र एकमात्र सदस्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...