नैनीताल, अक्टूबर 1 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि के वैज्ञानिक प्रो. नंद गोपाल साहू को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी का फेलो चुना गया है। विभाग में यह सम्मान पाने वाले वे पहले वैज्ञानिक बने हैं। प्रो. साहू ने कचरा प्रबंधन, दो-आयामी नैनोमेटेरियल्स, ऊर्जा रूपांतरण एवं भंडारण, बायो-सेंसर और ड्रग डिलीवरी जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय शोध कार्य किया है। उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. डीएस रावत, कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...