गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की ओर से महान भौतिकविद प्रो. देवेन्द्र शर्मा की स्मृति में प्रो. देवेन्द्र शर्मा मेमोरियल लेक्चर सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से की जाएगी। नियमित रूप से प्रत्येक माह के अन्तिम शुक्रवार को यह व्याख्यान होगा। श्रृंखला का पहला व्याख्यान 26 सितम्बर को विभागीय कक्ष संख्या 113 में दोपहर एक बजे होगा। इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के डीन प्रो. शान्तनु रस्तोगी तथा भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार तिवारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का विषय 'हॉनरिंग दी लीगेसी ऑफ विजन, इंस्पायरिंग दी फ्यूचर ऑफ नॉलेज रखा गया है। वक्ताओं का मानना है कि प्रो. शर्मा का जीवन व कृतित्व नई पीढ़ी को अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा देगा।

हिंदी ...