मुंगेर, जून 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में सोमवार को प्रो. (डॉ.) देवराज सुमन ने नए विभागाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. विद्या कुमार चौधरी और डॉ. मिथिलेश कुमार ने उनका स्वागत माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर अतिथि शिक्षक डॉ. प्रभात कुमार सहित कई शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे। जबकि, शोधार्थी बादल कुमार, रवि कुमार, रमन कुमार एवं मयंक कुमार ने भी उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान प्रो. सुमन ने घोषणा किया कि, आगामी माह में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी मौके पर ही उन्होंने प्रो. चौधरी और ...