पीलीभीत, फरवरी 17 -- गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उपाधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दुष्यन्त कुमार को काव्य गरिमा साहित्य मंच की अखिल भारतीय सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया है। गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में काव्य गरिमा साहित्य मंच द्वारा वार्षिक उत्सव एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बिहार, दिल्ली सहित 15 राज्यों के साहित्य, कला, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लगभग 200 विद्वानों ने प्रतिभाग किया प्रोफेसर दुष्यन्त कुमार को उनके शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है। डॉ.कुमार को संस्था की और से प्रशस्तिपत्र, पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान के मिलने पर प...