जहानाबाद, अगस्त 8 -- जहानाबाद, निज संवाददाता प्रखंड के सिकरिया मिल्की निवासी प्रो.( डॉ) रामचंद्र प्रसाद सिंह बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य के पद पर नियुक्त हुए हैं, जिन्हें मगध विश्वविद्यालय के शेरघाटी स्थित एसएमएसजी कॉलेज आवंटित हुई है। विदित हो कि कई वर्षों तक जहानाबाद के एसएस कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत रहे थे। पुनः पटना के अरविंद महिला कॉलेज में लगातार कई वर्षों से प्रोफेसर सह वरसर के पद पर सफलता एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए शुक्रवार को बीपीएससी द्वारा चयनित होकर इन्होंने प्राचार्य के पद तक पहुंचा ,जो इनके कर्तव्य निष्ठता और ईमानदारी एवं लगनशीलता प्रदर्शित करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...