श्रीनगर, नवम्बर 15 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर ने मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर (एमएमटीसी) के संचालन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई टीम का गठन किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रसायन विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर, पूर्व प्रति कुलपति रह चुके प्रो. देवेंद्र सिंह नेगी को एमएमटीसी के निदेशक के रूप में पदभार सौंपा है। प्रो. नेगी ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि नई टीम के साथ शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने और संस्थान की गतिविधियों को गति देने में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राहुल कुंवर सिंह को संयुक्त निदेशक, फार्मास्यूटिकल साइंस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सोमेश थपलियाल और शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमर जीत स...