वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के पूर्व डीन प्रो. टीपी चतुर्वेदी इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईएडीए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनका कार्यकाल एक साल का होगा। ओडिशा में आयोजित आईडीए की केंद्रीय समिति की बैठक में उनकी नियुक्ति हुई है। इससे पहले प्रो. चतुर्वेदी तीन बार उत्तर प्रदेश के डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष और दो बार उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के मुख एवं दांत के रोगों के बारे में जागरूकता और नित दंत चिकित्सा में नए उपचार शोध को दंत चिकित्सक को प्रोत्साहित करना है। डॉ. चतुर्वेदी इंडियन डेंटल एसोसिएशन के कार्यकारणी के पिछले 20 वर्षों से सदस्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...