प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। शुआट्स के प्रति-कुलपति (शैक्षणिक) एवं जैकब इंस्टीट्यूट बायोटेक्नोलॉजी और बायोइंजीनियरिंग के डीन प्रो. जोनाथन ए लाल को कैंसर के विषय पर बोलने के लिए संयुक्त राष्ट्र (न्यूयॉर्क), यूएसए में आमंत्रित किया गया था। यह 24-25 सितंबर 2025 को 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए80) के मौके पर आयोजित पैनल चर्चा का हिस्सा था। प्रो. लाल ने शुआट्स, प्रयागराज और प्रायोजक संस्था 'इंटरनेशनल कैंसर पेशेंट कोएलिशन का प्रतिनिधित्व किया। 'द लास्ट माइल थीम पर आधारित यह तीन भागों की एक शृंखला थी। प्रो. लाल ने 'सह-रोगों के संबंध में रणनीतिक हस्तक्षेप- विशेष विचार पर बात की। इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों के जाने-माने लोग शामिल थे, जिनमें राजदूत, मंत्री, नोबेल पुरस्कार विजेता, नीति निर्माता, राजनेता, संयुक्त राष्ट्...