मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू सेवा शिक्षक संघ (बुस्टा) की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ओझा की अध्यक्षता में आरडीएस कॉलेज में हुई। बैठक में प्रो. जयकांत सिंह बुस्टा के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं और उसके समाधान की दिशा व संघ की आगामी एकेडमिक व स्टैच्यूटरी कांफ्रेंस आदि पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में बुटा संरक्षक सह विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह, बुटा महासचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह, सीनेटर प्रो. प्रमोद कुमार एवं सीनेटर प्रो. संजय कुमार सुमन विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक से पूर्व आरडीएस की प्राचार्य प्रो. अनिता सिंह ने अतिथियों को महाविद्यालय डायरी और पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो कुछ भी प्राप्त हुआ है, संघ के प्रयासों के का...