गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षकों की बैठक गुरुवार को रसायन विज्ञान विभाग में आयोजित हुई। इसमें ग्रेच्युटी भुगतान के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए एक समिति का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रो. चित्तरंजन मिश्र अध्यक्ष चुने गए। प्रो. ओपी पाण्डेय उपाध्यक्ष, प्रो. राजेन्द्र सिंह महामंत्री, प्रो. प्रेम सागर नाथ त्रिपाठी संयुक्त मंत्री, डॉ. धर्म व्रत तिवारी कोषाध्यक्ष चुने गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रो. श्रीकांत दीक्षित, प्रो. राम नरेश चौधरी, प्रो. विपुला दुबे प्रो. शैलजा सिंह, प्रो. एपी शुक्ल तथा प्रो. हरिशरण को नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीयू शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. श्रीनारायण चतुर्वेदी ने अवकाश प्राप्त शिक्षकों के ग्रेच...