मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- प्रकाश सेवा समिति, उत्तर प्रदेश पंजीकृत की ओर से रामप्रकाश भारद्वाज की पुण्यस्मृति पर अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. बीएल शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी उच्च शिक्षा ध्रुव पाल, एडीएम एटा, सीडीओ एटा, डीआईओएस एटा, पूर्व शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा पीके वार्ष्णेय रहे। कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में सेवारत शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा को संस्था ने शिक्षक रत्न से सम्मानित किया। उनके विगत वर्षों के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को देखते हुए यह सम्मान दिया गया। प्रो. चारू की 20 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय...