मुरादाबाद, मार्च 6 -- केजीके कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रो. उपदेश कुमार ने व्यक्तिगत कारणों से मुख्य नियंता पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब प्रो. गुरमीत सिंह चीफ प्रॉक्टर का कार्यभार देखेंगे। इस बावत प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी ने आदेश भी जारी कर दिया है। प्रो. उपदेश कुमार ने प्राचार्य को पत्र लिखकर व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ने का हवाला दिया था। इसके बाद से प्रो. सुनील चौधरी ने विधि विभाग के प्रो. गुरमीत सिंह को चीफ प्रॉक्टर बनाया है। बता दें कि पिछले 15 दिन के भीतर कॉलेज को ये तीसरा चीफ प्रॉक्टर मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...