वाराणसी, मई 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राजनीतिक विश्लेषक, आचार्य और खांटी बनारसी स्व. प्रो. कौशल किशोर मिश्र की जयंती पर गुरुवार को नगवां स्थित मगध भवन में बनारस के गणमान्य जन का जुटान हुआ। झुन्ना फाउंडेशन की तरफ से आयोजित जयंती कार्यक्रम में प्रो. मिश्र के व्यक्तित्व और उनके योगदान पर चर्चा की गई। प्रो. आरपी पाठक ने कहा कि निस्वार्थ भाव से निडर होकर विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेना उन्हें विशिष्ट बनाता है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने उनके फक्कड़पन और बनारसी अंदाज को धरोहर बताया। अरविंद मिश्र, प्रो. आरपी पाठक, डॉ. एसएन उपाध्याय, डॉ. दयाशंकर मिश्र, भाजपा पार्षद रवींद्र सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी सोनू मिश्र, समाजसेवी विकास शुक्ल, मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, प्रभुदत्त त्रिपाठी, डॉ. विशेष श्रीवास्तव, पतंजलि, शुभम, आकांक्ष...