श्रीनगर, नवम्बर 15 -- गढ़वाल विवि के अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. प्रशांत कंडारी को डीन एकेडमिक अफेयर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रो. कंडारी गढ़वाल विवि के नई शिक्षा नीति के अनुपालन समिति के समन्वयक भी है। गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. राकेश डोढ़ी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि डीन एकेडमिक अफेयर्स के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह के अनुमोदन के बाद अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. प्रशांत कंडारी को डीन एकेडमिक अफेयर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...