प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रो. एनके शुक्ल को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन विभाग को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो. आशीश खरे की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रो. एनके शुक्ल वर्तमान में इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन विभाग में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं। उनका कार्यकाल दो वर्षों का रहेगा। प्रो. एनके शुक्ल ने प्रो. टीजे सिद्दीकी से कार्यभार ग्रहण किया है। प्रो. एनके शुक्ल इविवि में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...