लखनऊ, सितम्बर 30 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा का कुलपति प्रो. आशु रानी को बनाया गया है। उन्हें लगातार दूसरी बार इस विश्वविद्यालय के कुलपति पद का पदभार सौंपा गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो. आशु रानी को पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए कुलपति नियुक्त किया है। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम. बोबडे की ओर से इनकी नियुक्ति का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया। बीते साल नवंबर में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को 'ए प्लस ग्रेड मिला था। फिलहाल प्रो. आशु रानी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए राजभवन ने उन्हें दोबारा इस पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...