रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर। एलबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ के प्रोफेसर आरके सिंह 23वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में प्रतिभाग करने के लिए चेन्नई रवाना हो गए हैं। उन्हें हाल ही में 30वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट्स चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय दल में स्थान मिला है। डॉ. सिंह 55 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर बाधा दौड़ और लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व वे लखनऊ और रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। उनके उच्च प्रदर्शन की कामना करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव, कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व खेल अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. पूनम त्यागी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव चौधरी, विजय सिंह...