संभल, दिसम्बर 19 -- एमजीएम कॉलेज में गुरुवार को उर्दू साहित्य के प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी पर आधारित एक महत्वपूर्ण शोधपरक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक के लेखक प्रसिद्ध आलोचक एवं शोधकर्ता प्रोफेसर अब्बास रज़ा नैय्यर हैं, जो उनकी 51वीं कृति है। कार्यक्रम में साहित्य, शिक्षा और शोध जगत से जुड़े अनेक विद्वान, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रोफेसर अब्बास रज़ा नैय्यर ने बताया कि 464 पृष्ठों की यह पुस्तक प्रोफेसर हैदरी के उर्दू साहित्य में योगदान का विस्तृत और गहन अध्ययन प्रस्तुत करती है। विशेष रूप से 'मरसिये' के क्षेत्र में उनके कार्य, आलोचनात्मक दृष्टि, नज़रिया और थ्योरी को पुस्तक में विस्तार से रेखांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी साहित्यकार को सही रूप में समझने के लिए उसकी व्यावहारिक आलोचना और दृष्...