अलीगढ़, मई 15 -- फोटो.. अलीगढ़। एएमयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर आबिद अली खान को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति दो वर्षों के लिए की गई है। वे अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ इस पद को भी संभालेंगे। प्रो. खान ने एएमयू में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं, जिनमें स्कूल शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक का कार्यभार शामिल है। वे फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत इंटरडिसिप्लिनरी बायोमेडिकल एंड ह्यूमन फैक्टर्स इंजीनियरिंग सेंटर से भी जुड़े हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...