बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। बरेली कॉलेज में ललित कला विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. पंपा गौतम की सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रो. आनंद लखटकिया को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को प्रो. पंपा गौतम ने प्रो. आनंद को विभाग का प्रभार सौंप दिया। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने इसके विधिक आदेश भी दोनों लोगों को प्रदान किए और विभाग के आगामी उन्नयन की शुभकामनाएं भी दी। इसी तरह अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रीना अग्रवाल के सेवानिवृत्त होने पर प्रो. पूनम रानी को विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...