भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इतिहास विभाग के शिक्षक प्रो. अमरकांत सिंह ने वरीयता का हवाला देते हुए टीएमबीयू के पीजी विभाग का हेड बनाए जाने का दावा एक बार फिर से किया है। प्रो. सिंह ने राजभवन को आवेदन देकर अपने हेडशिप का दावा किया था। इसी पत्र को संज्ञान में लेते हुए राजभवन के अपर सचिव डॉ. नंदलाल आर्य ने विश्वविद्यालय को इस बाबत कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। गौरतलब हो कि इतिहास विभाग में तैनात प्रो. अमरकांत इससे पहले मुरारका कालेज सुल्तानगंज के प्रभारी प्राचार्य थे। तभी पूर्व कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने प्रो. अर्चना साह को पीजी विभाग का हेड बना दिया। तब भी प्रो. अमरकांत ने खुद को वरीय बताते हुए हेड बनाए जाने की मांग की थी। इधर प्रभारी कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने इसी महीने डॉ. अशोक झा को वरीयता के आधार पर सबौर कॉले...