नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में देश का प्रतिष्ठित जीडी बिड़ला वैज्ञानिक अनुसंधान पुरस्कार बिड़ला हाउस में शुक्रवार को प्रदान किया गया। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्ष 2023 के लिए यह सम्मान प्रयागराज स्थित हरिशचंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट की प्रोफेसर अदिति सेन डे को क्वांटम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए तथा वर्ष 2024 के लिए बेंगलुरु स्थित जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च के प्रोफेसर सुबी जैकब जॉर्ज को सुप्रामोलेक्युलर केमिस्ट्री में उनके नवीन शोध के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार स्वरूप इनको 5-5 लाख रुपए की राशि के अलावा सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने ...