कानपुर, अक्टूबर 28 -- कानपुर। दुनिया में क्वांटम फिजिक्स के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए आईआईटी कानपुर के भौतिकी विज्ञान विभाग के प्रो. अमित कुमार अग्रवाल को राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2025 के तहत विज्ञान युवा शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा होते ही कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीलिमा कटियार मंगलवार क प्रो. अमित के घर गई और उनको इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. अमित के परिजन भी उपस्थित रहे, जो खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे थे। विधायक ने प्रो. अग्रवाल से उनके रिसर्च और इससे समाज को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह कानपुर के लिए गर्व की बात है क्योंकि यह भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। प्रो. ...