पिथौरागढ़, सितम्बर 23 -- मुनस्यारी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. डॉ. रिफाकत अली ने नई दिल्ली में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम प्रतियोगिता में भाग लिया। नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के 40 प्राध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय की कक्षाओं, पुस्तकालय व विभिन्न संकायों का अवलोकन कर छात्रों से संवाद किया,साथ ही शिक्षण पद्धति, शैक्षणिक संस्कृति और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को निकट से समझा। इस मौके पर जेएनयू के प्रोफेसर ने भारतीय ज्ञान परंपरा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और शोध की नई दिशाओं जैसे विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए गए। डॉ. अली व अन्य प्राध्यापकों ने जेएनयू के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्य...