नई दिल्ली, जुलाई 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रो.रजनी अब्बी को डीयू का डायरेक्टर ऑफ साउथ कैंपस नियुक्त किया है। लॉ डिपार्टमेंट में प्रोफेसर अब्बी दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं। उन्होंने डीयू में दिसंबर 2021 से प्रॉक्टर के पद को संभाला था। प्रो.श्रीप्रकाश सिंह को उत्तराखंड के एक विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त होने के बाद से यह पद रिक्त था। प्रो.रजनी अब्बी ने प्रॉक्टर रहते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उनके कार्यों में विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक गतिविधियों की देखरेख, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और विशेष रूप से सांस्कृतिक आयोजनों (फेस्ट) के लिए दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को लागू करना शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...